Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हर घर सोलर” अब बंगाल में एक रियलिटी होगी- कौशिक सान्याल

आसनसोल । आश्रम मोड़ स्थित परबती होटल के सभागार में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा टाटा पावर के सहयोग से सोलर एनर्जी पर एक विशेष जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सलाहकार सचिन राय ने बताया कि पारंपरिक बिजली काफी महंगी होती जा रही है। चाहे वह व्यवसायिक काम के लिए इस्तेमाल में आने वाली बिजली हो या घरेलू बिजली दोनों ही बिजली की कीमत बेतहाशा बढ़ती जा रही है। ऐसे में सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ इंसान को अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। इसी के मध्य नजर शनिवार का यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें टाटा पावर के वरिष्ठ पदाधिकारी कोलकाता से आए थे। जिन्होंने लोगों को सोलर एनर्जी के फायदे के बारे में बताया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कमर्शियल और डोमेस्टिक दोनों ही कार्यों के लिए सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। आज के जागरूकता सभा इसी चीज को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी। वही टाटा पावर के नेशनल हेड कौशिक सान्याल ने कहा कि टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है, वे रूफटॉप, ग्राउंड माउंट और फ्लोटिंग विकल्पों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर काम करते हैं। 1.6GW डिस्ट्रिब्यूटेड एनर्जी और 11.5GW से अधिक यूटिलिटी स्केल प्रोजेक्ट्स का इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण पोर्टफोलियो हैं। कंपनी देश भर में दीर्घकालिक लक्ष्यों के साथ ग्रीन मिशन पर है। “सस्टेनेबल इज अटेनेबल” सोलर सॉल्यूशंस विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ दिलचस्प वित्तपोषण योजनाएं भी लेकर आते हैं। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 5 किलोवाट तक के नेट मीटरिंग एप्लिकेशन खुल गए हैं, जहां आप दिन भर बिजली पैदा कर सकते हैं और ग्रिड बिजली बिलों पर बचत के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। छत पर इंस्टॉलेशन भी आसान ईएमआई विकल्पों के साथ आता है। “हर घर सोलर” अब बंगाल में एक रियलिटी होगी। इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव विनोद गुप्ता सहित टाटा पावर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *