आसनसोल मंडल रेल के तपसी और दुर्गापुर गुड्स शेड बनेगा विश्वस्तरीय, व्यापारियों व उद्यमियों में खुशी
1 min read
DCIM101MEDIADJI_0065.JPG
आसनसोल । रेल बोर्ड के निर्देश अनुसार आसनसोल रेल मंडल के दो गुड्स शेड को विश्व स्तर के तर्ज पर बनाने का निर्देश आसनसोल रेल मंडल को दिया गया है। वहीं आसनसोल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वे करने के बाद निर्णय लिया कि दुर्गापुर गुड्स शेड और जामुरिया तापसी गुड्स शेड को विश्वस्तरीय गुड्स शेड बनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यह दो साइडिंग नेशनल हाईवे के निकट में होने के कारण रेलवे को काफी मुनाफा मिलेगा। इसे लेकर बहुत सारे व्यवसायी एवं उद्योगपतियों की भी मांग थी, तापसी गुड्स साइडिंग का विकसित किया जाय। जिसके चलते बहुत सारे उद्योगपति लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या होती थी। आसनसोल रेल मंडल ने उद्योगपतियों के लिए देने जा रहा है। नया साल में तोहफा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्गापुर और तापसी गुड्स सीडिंग को विश्व स्तर का दर्जा देने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। यह सब साइडिंग में सबसे प्रथम अच्छा प्लेटफार्म बनाना जिसमें लंबी रेक वाली वैगन का लोडिंग अनलोडिंग हो सके। सीडिंग के अंदर लोडिंग और अनलोडिंग करते समय रास्ते का चोडी कारण किया जाएगा। जिससे माल ले जाना में सुविधा हो। नेशनल हाईवे जाने के लिए साइडिंग से पहले वन वे था अब टू वे पक्कीकारण किया जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था को और भी आधुनिकरण किया जाएगा। रास्ते की चारों ओर हरियाली के लिए पौधा लगाई जाएगी। पूरे साइडिंग में आधुनिकरण एलईडी लाइट के साथ-साथ टावर लाइट भी होगा जो रात के समय साइडिंग पूरा चकमकता दिखाई देगा। पूरे साइडिंग में सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाई जाएगी और सीसीटीवी की एक कंट्रोल रूम भी किया जाएगा। मॉनिटरिंग करने के लिए वहां पर कर्मी भी तैनात की जाएगी। सुरक्षा विभाग की ओर से सिक्योरिटी की व्यवस्था को और भी मजबूत और संख्या बढ़ाई जाएगी। सभी सिक्योरिटी की वर्दी एक अलग अंदाज का होगा। ग्राहकों के लिए एक बैंक्विट हॉल वातानुकूल बनाएंगे। इस रूम में ग्राहकों के लिए सभी चीज उपलब्ध रहेंगे। टीवी, एलइडी लाइट, यूनिक टॉयलेट, गद्देदार सोफा, ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था रहेगी। उसके साथ-साथ रेलवे के भी जो अधिकारी वहां पर कार्य में तैनात रहते हैं उनके लिए भी एक आधुनिक रूम बनाया जाएगा। एयर कंडीशन लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले कार्मिक लोगों के अलग ड्रेस होगा और रहने के लिए एक अच्छी व्यवस्था की जाएगी। ताकि वह भी लोडिंग अनलोडिंग करने के बाद कुछ घंटे आराम भी कर सके। पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए एक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी लगाया जाएगा। ग्रीन बेल गार्डन भी बनाया जाएगा, जो पूरे आसपास इलाकों को हरियाली रखेगा। जो पॉल्यूशन को कंट्रोल कर सके।
















