लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम की शुरू हुई जांच
आसनसोल । लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से कन्यापुर मैदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच की गई।
दरअसल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से प्रशासन की तरफ से यह तैयारी की जा रही है। इस मौके पर सभी पार्टियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस संदर्भ में आसनसोल के कांग्रेस नेता सह पार्षद एसएम मुस्तफा ने कहा कि आज से शुरू हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच आगामी 24 तारीख तक चलेगी। इस मौके पर सभी पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित है। वह कांग्रेस की तरफ से आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार वह यहां पर आए हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जांच के दौरान उपस्थित है। उनसे पूछा गया कि विपक्ष जांच के दौरान तो संतोष व्यक्त करता है लेकिन बाद ने ईवीएम पर सवाल खड़े करता है इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।