लायंस क्लब एक्सिस ने सब्जी विक्रेताओं को दिया बड़ा छाता
आसनसोल । लायंस क्लब का एक्सिस की तरफ से बुधवार आसनसोल के डिपो पड़ा इलाके में एक सब्जी विक्रेताओं को बड़ा छाता दिया। इस संबंध में लायंस क्लब ऑफ एक्सिस के पदाधिकारी तापस दास ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ एक्सिस इंटरनेशनल की तरफ से यह एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत इन सब्जी विक्रेताओं को बड़ा छाता प्रदान किया जा रहा है। सब्जी विक्रेता धूप बारिश में बेहद कठिनाइयों के बीच अपना व्यापार करते हैं। इन व्यापारियों के आराम के लिए इनको यह छाता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनका एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को करके वे लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि उनका छाता खरीदने का समर्थ नहीं था। इस छाता काफी सुविधा मिलेगी।