पांडवेश्वर में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 स्थित बिलपहाड़ी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार आशीष कोल (20) और राहगीर सुभम बाउरी (20) की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को गंभीर हालत में दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के पांडवेश्वर बिलपहाड़ी मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल तेज गति से पांडवेश्वर से रानीगंज की ओर जा रही थी, तभी सुभम बाउरी सड़क पार कर रहा था, मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राहगीर सुभम बाउरी और बाइक सवार आशीष कोल की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार 2 लोगों को घायल अवस्था में दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पांडवेश्वर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को बचाया गया और उन्हें दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल भेजा गया।