साइबर ठगों ने आसनसोल के व्यवसायी सह समाजसेवी हरिनारायण अग्रवाल को बनाया शिकार
आसनसोल । आसनसोल के व्यवसायी सह समाजसेवी हरिनारायण अग्रवाल के दार्जिलिंग में उनके खाते से 5 हजार रुपये निकल गये। लेकिन इस तरह से ठगी के बढ़ते मामलों ने लोगों की होश उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि अंगूठे के स्कैन के माध्यम से यह रूपये निकाले गये हैं। उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की है। हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि उनका बैंक खाता बर्नपुर रोड स्थित आईडीबीआई बैंक में हैं। उन्होंने कहीं कोई निकासी नहीं की। लेकिन उनके खाते से 5 हजार रुपये डेबिट होने का मैसेज आया। तब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो जानकारी मिली की दार्जिलिंग में उनके अंगूठे के निशान के माध्यम से 5 हजार रूपये निकाले गये। वह भी आश्चर्यचकित हो गये कि वह आसनसोल में है तो दार्जिलिंग में कैसे रुपये निकाले गये।