शिल्पांचल में बढ़ते अपराधों पर पुलिस आयुक्त को अविलंब लगाना होगा अंकुश – दानिश अजीज
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर स्थित रवींद्र भवन परिसर में स्थित कॉफी हाउस में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस में दानिश अजीज ने जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह से जिला में कानून व्यवस्था चरमरा गई है वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि गुरुवार सालनपुर में पेट्रोल पंप पर एक महिला कर्मी पर गोली चलाई गई । गनीमत रही कि वह बच गई वरना सिर्फ 55 रुपए के लिए एक आदिवासी महिला की जान चली जाती। इससे पूर्व अंडाल में सीपीएम कर्मी सह सरकारी पंचायत अधिकारी पर गोली चलाई गई। उसके बाद आए दिन आसनसोल में गांजा बरामद होता है। आखिर पुलिस क्या कर रही है ? क्यों नहीं इन अवैध गतिविधियों पर नकेल लगाई जा रही ? पुलिस दावा करती है कि उसे सब पता है कि कहा क्या हो रहा है तो जब आसनसोल में लगभग रोज़ गांजा मिल रहा है अवैध बंदूकें लेकर खुले आम युवक घूम रहे ऐसे में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के आयुक्त क्या कर रहे हैं? दानिश अज़ीज़ ने कहा कि क्या यहां की पुलिस सिर्फ टीएमसी के नेता मंत्रियों के हुकुम की गुलामी करने के लिए है? उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी टीएमसी नेता मंत्रियों की चाटुकारिता करना बंद करें और अपनी वर्दी की लाज रखें। एक के बाद एक अपराध की घटनाएं घट रही है लोग दहशत में जी रहे हैं , आम जनता को आराम से जीने का हक है अगर वह हक नहीं मिला आंदोलन और तेज होगा। इस मौके पर दानिशा अजीज के अलावा एजाज अहमद, नवीन अख्तर, शाहनवाज आलम, राजा अहमद सहित अन्य मौजूद थे।