तत्कालीन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ,आसनसोल मंडल चंद्र मोहन मिश्र को मिला स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड
दिल्ली । आसनसोल मंडल में 2022 में अंडाल में अपराध नियंत्रण और उसमें स्थानीय लोगों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शामिल करने हेतू करने हेतु फेडरेशन ऑफ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स (फिक्की ) द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से चन्द्र मोहन मिश्रा को सम्मानित किया गया है। ध्यातव्य है कि है कि यह पुरस्कार पूरे देश के सभी राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के बीच वितरित किया गया है जिसमें की कुल 23 पुरस्कार दिए गए हैं। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रतिवर्ष पुलिसिंग के क्षेत्र में योगदान देने वाले जवानों व अधिकारियों को दिया जाता है। आसनसोल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रहने के दौरान चंद्र मोहन मिश्रा ने अंडाल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष कार्य किया था। इसके अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 800 लोगों की सूची तैयार की गई और उन्हें रोजगार हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए और प्रशिक्षण के उपरांत उन 800 लोगों को विभिन्न स्थानों पर रोजगार प्रदान किया गया। जिसके फल स्वरुप उन लोगों का उद्धार हुआ जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और रोजगार के अभाव में अपराध करते थे। रोजगार मिल जाने के कारण उन्होंने आपराधिक गतिविधियों से किनारा कर लिया और अंडाल क्षेत्र में न सिर्फ रेलवे बल्कि पूरे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाई जा सकी। रेलवे सुरक्षा बल में यह एक प्रकार का अनूठा प्रयोग था जिसकी सराहना पूरे देश में की गई। इस प्रकार के प्रयोग में स्थानीय लोगों को अपराध नियंत्रण में एक भागीदार के तौर पर शामिल किया गया और पूर्व रेलवे में ही नहीं पूरे भारतीय रेलवे में इस तरह का यह पहला प्रयोग था। आसनसोल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रहने के दौरान श्री मिश्र के इस प्रयोग की प्रशंसा तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार और परमानंद शर्मा ने भी की है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने इस विशेष उपलब्धि के लिए चंद्र मोहन मिश्र को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और इस प्रकार के अभियान पूरे देश में चलाई जाने के लिए निर्देशित किया है।