रानी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन केदार मुखर्जी लेन स्थित रानी सती दादी मंदिर में शुक्रवार को भादो अमावस्या महोत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से पूजा पाठ किया गया। रानी सती दादी को भव्य रूप से सजाया गया। आलौकिक श्रृगांर, छप्पन भोग, कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में रानीगंज की गायिका जुली खंडेलवाल ने अपने मधुर कंठ से अमृत वर्षा की। भक्त उनके गीत पर झुम झूम कर नाचे। कीर्तन क बाद प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं के बीच भोग दिया गया। महोत्सव में आनंद अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, सुरेन जालान, महेश शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सुदेश कावंटिया, मोनू अग्रवाल, अमन सांतोडिया, राजेश तुलसियान, नारायणी महिला समिति की शशि अग्रवाल, मीरा खेमानी, लता अग्रवाल, मंजू शर्मा, पुष्पा माखरिया, कविता भोजगरिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।