पांडवेश्वर के शीतलपुर में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी सभा में चार बड़े नेता रहे नदारद – जितेंद्र तिवारी
कोलकाता । पांडवेश्वर के शीतलपुर में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक बहुत बड़ी सभा की गई थी। लेकिन इस सभा को लेकर सोमवार आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर टीएमसी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि शीतलपुर में तृणमूल कांग्रेस की जो सभा हुई उसमें आसनसोल के चार कद्दावर टीएमसी नेता मलय घटक, विधान उपाध्याय, तापस बनर्जी तथा उज्जवल चटर्जी सभा से नदारद रहे। इसे लेकर जितेंद्र तिवारी ने लिखा कि इस घटना से साबित होता है की दाल में जरूर कुछ काला है।