एफके ग्रुप को एशिया का सर्वश्रेष्ठ सीएसआर उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी में इंडो एशिया लीडरशिप अवार्ड 2023 मिला
1 min read
आसनसोल । आसनसोल का इंटरनेशनल कंपनी एफके ग्रुप जो बहुत सारे सेक्टर में बिजनेस के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ बहुत सारी सामाजिक गतिविधियां पूरे देश भर में सालो भर करती रहती है और काम जारी रखती है। काम को देखते हुए उनका पूरा प्रोफाइल सेलेक्ट हुआ और उन्हें जयपुर, राजस्थान में हुए अवार्ड शो मी *इंडो एशिया लीडरशिप अवार्ड 2023* मुझे *एशिया का सर्वश्रेष्ठ सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड* मिला। ये अवॉर्ड को फिरोज खान एफके की तरफ से एफके ग्रुप के उत्तरी भारत क्षेत्र के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर लोकेश मकवाना और कादंबरी अग्रवाल ने *बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री* के हाथों से ये एफके ग्रुप को अवॉर्ड मिला। *एफके ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक फिरोज खान (एफके) ने बताया का ये पुरस्कार का श्रेय एफके ग्रुप के हर कर्मचारी, सहयोगी और देश के सभी लोगों को जाता है, जिन्होंने एफके ग्रुप को आज पूरी दुनिया में सफलता दिलाई और हर काम समर्थन और सहयोग किया, जिसके कारण से ये पुरस्कार मिला। एफके ग्रुप को इतना बड़ा अवॉर्ड मिलने से शिल्पांचल के लोगों में बहुत खुशी देखी जा रही है। शिल्पांचल के लोगों के साथ-साथ देश और विदेश से लोगों का मुबारकबादी की लाइन लग गई है। फिरोज खान (एफके) ने बताया कि इसे पहले भी एफके ग्रुप को बहुत सारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। एफके ग्रुप इसी तरह हमेशा बिजनेस के साथ-साथ हर तरह का सामाजिक काम करता रहेगा और हमेशा समाज और जरूरतमंद लोगों के लिए खरा रहेगा।
















