हिंदी पखवाड़ा राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन

बर्नपुर । बुधवार बर्नपुर के कानफ़्लूएंस के व्यख्यान कक्ष में सेल आईएसपी की राजभाषा विभाग के तहत हिंदी पखवाड़ा राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) निर्मल कुमार दुबे ने कहा कि राजभाषा का मान और सम्मान बढ़ाना है तो हम सभी को हिंदी में कार्य करने एवं झिझक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कार्यालय की भाषा बनने का परंपरा धीरे धीरे बनती जा रही है, लेकिन हमें अंग्रेजी से परहेज नहीं लेकिन हिंदी का भी उपयोग कार्यालय में किया जाय, इसकी नियमित आदत भी बनाये। वही कार्यशाला के दूसरे सत्र में कंठस्थ 2 के बारे में जानकारी दी गई, जो कार्यालय के कार्य में मुख्यतः अनुवाद संबंधी कार्य के लिए सहायक होता है। इस दौरान ही हिंदी से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर राजभाषा अधिकारी सीएन पाठक, आईओए के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन सहित ईसीएल और एलआईसी अधिकारी भी मौजूद थे।











