आसनसोल निगम के मेयर बिधान उपाध्याय कल यानी गुरुवार को फुटपाथ का करेंगे दौरा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम गुरुवार फुटपाथ व्यवसायियों को समझाने के लिए उनके पास जायेगी। ताकि वे अपना व्यवसाय इस प्रकार करें कि किसी को कोई असुविधा न हो। उक्त बाते बोर्ड बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि फुटपाथों को व्यापारी प्लास्टिक या किसी और चीज से घेर लेते हैं। उन्हें हटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि कुल्टी में आसनसोल नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा 87 लाख रुपये के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। बिधान उपाध्याय ने बताया कि बैठक में लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। फुटपाथ को लोगों के चलने लायक बनाने के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से गुरुवार से अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जगह-जगह खोदी गयी सड़कों पर भी चर्चा की गयी। पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए सक्रिय रहें और इस काम में हिस्सा लें। इस कार्य में बिजली विभाग को भी शामिल किया जाएगा।