भगत सिंह मोड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बन रहे पार्टी कार्यालय का आरोप लगाया दानिश अजीज
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के भगत सिंह मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने की सरकारी जमीन पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा अवैध तरीके से उनका पार्टी ऑफिस बनाया जा रहा है। शहर के सौंदरीकरण के नाम पर लोगों की दुकानों को तोड़ा जा रहा है। इसके पीछे आसनसोल नगर निगम के मेयर तथा अन्य पदाधिकारी दलील देते हैं कि इन दुकानों को तोड़कर शहर को सुंदर बनाया जाएगा। उक्त बाते पश्चिम बर्दवान जिला ऑल इंडिया मजलिस से एतिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के सौंदर्यकरण को लेकर किसी के मन में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यहां पर यह सवाल उठता है कि क्या लोगों की रोजी-रोटी को खत्म कर सौंदरीकरण करने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस को यह छूट मिल चुकी है कि वह कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अपना पार्टी ऑफिस बना लें। उन्होंने साफ कहा कि अगर मेयर विधान उपाध्याय सही मायने में शहर को सुंदर बनाना चाहते हैं और यह नहीं चाहते कि कहीं पर भी कोई भी अवैध निर्माण हो तो भगत सिंह मोड़ के पास तृणमूल कांग्रेस का जो अवैध तरीके से पार्टी ऑफिस बन रहा है। उसे पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो तृणमूल कांग्रेस कहती है कि वह कहीं भी कोई अवैध काम नहीं होने देगी। नगर निगम भी ऐसे दावे करती है और दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस का ही अवैध तरीके से पार्टी ऑफिस बनता है। उन्होंने मेयर को अपना वह बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि कहीं पर भी कोई अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा अगर देखा गया कि तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफिस भी अवैध तरीके से बनाया गया है तो उसे भी तोड़ा जाएगा।