महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने पर मनाई गई खुशियां
आसनसोल । जीटी रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में मोदी सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के करण खुशियां मनाई।एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। वहीं राहगीरों के बीच मिठाई बांटी गई। इस मौके पर आसनसोल जिला प्रवक्ता मदन मोहन चौबे ने कहा कि 27 साल के बाद यह बिल पास हुआ। वहीं उन्होंने लेकिन कांग्रेस को पूरा बहुमत होने के बाद भी कोई एस बिल पास नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में जिस तरफ से महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, महिला को कोई स्थान नहीं है। मोदी सरकार महिला बिल पास करने के लिए महिला को उम्र बढ़ने को कहती है, सन्मान दिता है। मौके पर जिला प्रवक्ता मदन मोहन चौबे, उपाध्यक्ष आशा शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी कमेटी सदस्य शंकर चौधरी, रीता कुशवाहा, सुमिता रुइदास , रेखा शर्मा, सबिता चौबे, विद्या सिंह, गणेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद, राजेश प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।