अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण22 सितंबरनाम-ख्याति की भावना से मुक्त रहते हुए सेवा करो। उसमें पुनितता आ जाएगी।