निगम क्षेत्र में 14 इलाके में डेंगू को किया गया है चिन्हित, रोकथाम के लिए आगे आया क्रेडाई और एसीसीआई
आसनसोल । डेंगू की रोकथाम के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से जोरदार प्रयास किया जा रहे हैं। शनिवार इस क्रम में एक जरूरी बैठक हुई। आसनसोल में dइस बैठक में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सचिव शुभोजीत बासु, सेनेटरी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि डेंगू इस साल कुछ ज्यादा ही भयावह रूप ले चुका है। इसका मूल कारण इस साल बारिश कम हुई है। इस वजह से जल जमाव ज्यादा हो रहा है। लेकिन आसनसोल नगर निगम की तरफ से तत्परता के साथ इस समस्या से समाधान के बारे में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी ज्यादा गंदगी देखी जाएगी या ऐसा लगेगा कि इन जगहों से डेंगू फैल सकता है वहां पर गंदगी के साफ सफाई की जाएगी। स्प्रे किया जाएगा तथा हर वह कदम उठाया जाएगा जिससे कि डेंगू न फैले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए है कि उन्होंने डेंगू की रोकथाम में नगर निगम के साथ संपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी बंद पड़े घर हैं और घरों के मालिकों को नोटिस दिया जाएगा अगर उन लोगों ने नोटिस के जवाब में अपने घरो के साफ सफाई नहीं की तो आने वाले समय में पुलिस के सहयोग से उनके घर को खुलवाकर साफ सफाई की जाएगी। डेंगू के लार्वा गंदे जल जमा वाले जगह पर ज्यादा पनपते है।