डेंगू की रोकथाम के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई है कटिबद्ध
आसनसोल। डेंगू की रोकथाम के लिए शनिवार निगम के प्रशासनिक सभागार में एक जरूरी बैठक हुई। बैठक में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाइ के प्रतिनिधि भी शामिल थे। वहीं आसनसोल नगर निगम के डेंगू रोकथाम में प्रतिनिधि मंडल निगम को पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई। इस संदर्भ में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाइ के प्रतिनिधि सचिन राय और विनोद गुप्ता ने कहा कि आसनसोल की जनता को डेंगू से सुरक्षित रखने के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडई आसनसोल द्वारा विभिन्न वार्डों की ज़िमेदारी ली गई है, जिससे की वह उन वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग के छिड़काव के साथ साथ लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल द्वारा आसनसोल नगर निगम को डेंगू से रोकने के लिए 25 मशीनें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि डेंगू के खतरे से आसनसोल की जनता को बचाने के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल कटिबद्ध हैं।