श्री कृष्ण भगवान का जलवा पूजन व निकाली गई झांकी
कुल्टी । सीतारामपुर स्थित श्री महाबीर मंदिर में जन्माष्टमी के 21 दिनों के बाद एकादशी के दिन श्री कृष्ण भगवान का जलवा पूजन मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक पाण्डेय के द्वारा विधि पूर्वक किया गया। इस बीच स्थानीय महिलाओं व श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिला। सभी श्रद्धालु कृष्ण भगवान के आरती में शामिल होकर आरती किया। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक पाण्डेय के द्वारा आरती किया गया।
पुजनोपरांत सभी भक्तगण श्री कृष्ण भगवान की भव्य झांकी में शामिल होकर ” हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के जयकारे के साथ सरोवर पहुंचे। नियामतपुर सूर्य मंदिर सरोवर के श्री हनुमान घाट में पूजन करने के पश्चात सभी के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वार्ड 18 के युवा पार्षद और समाज सेवी अमित कुमार तुलसियान, सुभाष टिबरेवाल, नरेश संघाई, संजय पंसारी, समाजसेवी निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, संजय गुप्ता, वरुण टिबरेवाल, हर्ष बर्णवाल, चंदन राय, सुरज कुमार, हर्षिका बर्णवाल सहित सैक्रो भक्त हर्षोल्लास के साथ झांकी में शामिल थे।