शिल्पांचल में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उतारे जाएंगे उच्च तकनीक संपन्न सेंसर ड्रोन
आसनसोल । शिल्पांचल में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट को तीन ड्रोन दिया गया। सोमवार पुलिस लाइन के मैदान में इसका ट्रायल किया गया। जिन जगहों पर ज्यादा प्रदूषण फैलता है, उन इलाकों में ड्रोन को उड़ाया जाएगा और उच्च तकनीक संपन्न सेंसर के जरिए आंकड़े संग्रह किए जाएंगे जो ऑनलाइन कोलकाता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में चला जाएगा। अगर कहीं पर प्रदूषण की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में इस ड्रोन को संचालित करने वाली कंपनी के अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह पहल की गई है। बंगाल के लिए 10 इस तरह के ड्रोन दिया गया है। आसनसोल तथा दुर्गापुर क्षेत्र के लिए तीन ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। इनके जरिए प्रदूषण के आंकड़े जुटाने के साथ-साथ पुलिस तथा ट्रैफिक विभाग को भी सुविधा होगी। कानून व्यवस्था कायम करने के अलावा ट्रैफिक को नियंत्रित करने में भी यह ड्रोन अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ उनकी तकनीक को और बेहतर किया जाएगा। इस बारे में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस ने बताया कि इन ड्रोन को उड़ाया गया। आने वाले समय में इन ड्रोन के जरिए आसनसोल में जहां प्रदूषण की मात्रा ज्यादा है। वहां पर आंकड़े संग्रह किए जाएंगे जो आंकड़े ऑनलाइन कोलकाता में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके जरिए कानून व्यवस्था को भी बरकरार रखने में सुविधा मिलेगी। यह ड्रोन 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है और 1 से 2 किलोमीटर तक चक्कर लगा सकता है। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ परियोजना सहायक सुबीर मंडल, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एसीपी (यातायात) प्रदीप कुमार मंडल, पश्चिम बर्दवान जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अभियंता सुदीप भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे।