श्रमिक अधिकार संघ ने विभिन्न मांगो के समर्थन में सीएमपीएफ आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । कोलियरी ठेका श्रमिकों के सीएमपीएफ नंबर को सक्रिय करने, सीएमपीएफ पास बुक और वीवी विवरण जमा करने की मांग को लेकर ईसीएल प्रबंधक को श्रमिक अधिकार संघ ने बुधवार सीएमपीएफ आयुक्त आसनसोल में ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर मामले को देखेंगे और ईसीएल अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश देंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में भूमिगत कोलियरियों के ठेका मजदूर एकत्र हुए। संगठन की ओर से दुगाई मुर्मू, तारापद भंडारी एवं समीर शेल ने कहा कि कोलियरी के ठेका श्रमिक लगातार विभिन्न प्रकार के अभावों से जूझ रहे हैं। अधिकार संगठन इस अभाव को दूर करने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रहा है।