पश्चिम बर्दवान पश्चिमबंग बंगजननी बाहिनी की जिला अध्यक्ष बनी सीके रेशमा रामाकृष्णन
1 min read
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस पार्षद सह सक्रिय तृणमूल नेत्री सीके रेशमा रामाकृष्णन को पश्चिमबंग बंगजननी बाहिनी की पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 22 सितंबर से को गई है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष माला राय ने उनकी नियुक्ति की है और आशा जताई है की सीके रेशमा रामाकृष्णन पश्चिम बर्दवान जिला में संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगी तथा टीएमसी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करेंगी।