देश के बेरोजगार युवाओं के लिए “बनेगा” अधिनियम को तुरंत लागू करने की मांग
आसनसोल । ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की ओर से भगत सिंह की 117वीं जयंती पर भगत सिंह मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। संगठन के प्रदेश सचिव तापस सिन्हा एवं जिला सचिव राजूराम, अयोध्या विश्वकर्मा थे। संगठन के राज्य सचिव राजेश कुमार, आस्तिक दास, रामकुमार तिवारी, तापस सिन्हा ने कहा, हम लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारे देश के बेरोजगार युवाओं के लिए “बनेगा” अधिनियम को तुरंत लागू किया जाए। भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम) देश के सभी बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करे। अन्यथा बेरोजगारी लाभ सुनिश्चित करें और हम यह लड़ाई तब तक जारी रखेंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती। हम देशभर में अपने प्रिय संगठनों के माध्यम से भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए आने वाले दिनों में संसद का घेराव कर इस आंदोलन को और मजबूती से सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं।