किसान आंदोलन के कारण ट्रेनें रद्द
1 min readकोलकाता । किसान आंदोलन के मद्देनजर अंबाला कैंट में. -फिरोजपुर कैंट। उत्तर रेलवे प्रणाली पर अनुभाग, 29.9.2023 को शुरू होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों की यात्रा *रद्द*, दोबारा *रद्द* रहेगी:-
• 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस
• 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस
• 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस
• 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद है।