दुर्गापूजा के पहले वार्ड 44 में उदघाटन होगा हेल्थ सेंटर हाई मास्ट लाइट का स्विच ऑन कर चेयरमैन ने किया उदघाटन
डेंगू के रोकथाम के लिए जरूरतमंदों के बीच बांटे गए 100 मच्छरदानी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 स्थित गौड़ मंडल रोड गौशाला मंदिर के पास गुरुवार शाम को हाई मास्ट लाइट का उदघाटन किया गया। निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के स्विच ऑन कर हाई मास्ट लाइट का उदघाटन किया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही अच्छा है। वार्ड 44 और 45 के लोग इस हाई मास्ट लाइट के प्रयास से नागरिकों के सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट का लाभ ले पाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास हो रहा है। यह पूरा विकास का श्रेय वार्ड की जनता को जाता है। वार्ड की जनता यदि वोट देकर उन्हें जीत नहीं दिलाती तो वार्ड का वे विकास नहीं कर पाते। वार्ड में जितना कार्य हो रहा है। वह नहीं कर सकते। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड में कोई भी हेल्थ सेंटर नहीं। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के पहले वार्ड में हेल्थ सेंटर का उदघाटन होगा। मौके पर पार्षद उदय राय, वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नार्थ ब्लॉक 1 के सचिव विमल जालान, अनिल जालान, गोपाल विजय वर्गीय, अनवारूल हक, उदय वर्मा, मो.पुतुल शनि वर्मा, राकेश केडिया, रिंकू साव, भुनेश्वर भगत, पवन शर्मा, परवेज खान,साजिद अंसारी, अमन खान सुरेश यादव, मधुमिता दास, ललन खान मुख्य रूप से उस्थित थे।