कुल्टी । पश्चिम बर्दवान जिला एआइएमआइएम अध्यक्ष दानिश अजीज शुक्रवार डिसेरगढ़ के हजरत शेर शाह बाबा के दरगाह पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने हाजिरी लगाई। चादर चढ़ाया और प्रार्थना की। सनद रहे कि आज दानिश अजीज का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने डिसेरगढ़ के शेरशाह बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे आसनसोल तथा पश्चिम बर्दवान जिला के सुख समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बाबा से सभी के लिए तरक्की तथा पूरे जिला में शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने जिला में चल रहे गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए भी बाबा से गुहार लगाई।