रेलवे कॉलोनी में जल जमाव की जगहों पर डेंगू रोधक दवाइयों का किया गया छिड़काव
कुल्टी । सीतारामपुर रेलवे कॉलोनी में जल जमाव की जगहों पर डेंगू रोधक दवाइयों का छिड़काव किया गया। भाजपा कुल्टी विधानसभा के युवा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने सीतारामपुर स्वास्थ विभाग से अनुरोध किया था, जहां जहां बारिश का पानी एक दो दिन से अधिक समय से जमा है। वहां पर डेंगू रोधक दवा का छिड़काव किया जाए। श्री वर्मा ने कहा लगातर राज्य के कई जिले डेंगू से उत्पन बीमारी ने अब तक कई लोगों जान गवा चुके है। सीतारामपुर रेलवे कॉलनी के साथ स्थानीय गांधी नगर पाड़ा भी सटा हुआ है।
रेलवे कर्मी हो या उनके परिवार के छोटे छोटे बच्चे सभी एक साथ स्थानीय बच्चों के साथ भी खेलते है। जल जमा रहने से डेंगू जैसे भयानक बीमारी हो सकती है। श्री वर्मा ने कहा भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को हम सभी सही से अपना ले तो डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया जैसे बीमारियों से हम साधारण जनता को बचा सकते है। सभी को ख़ुद से जागरूक होना होगा रेलवे हो या आसनसोल नगर निगम जो भी अपना कार्य करते है वे जनता सेवा के रूप में सही समय में किया जाने वाला कार्य बीमारी या अन्य समस्याओं से निजात दिला सकता है। सीतारामपुर मेडिकल विभाग को धन्यवाद देता हूं। डेंगू जैसे भयानक बीमारी पर दवाओं का छिड़काव सभी स्थानों पर किया।