तृणमूल कांग्रेस का दिल्ली आंदोलन के समर्थन में अंडाल रामप्रसादपुर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन सभा व आंदोलन का लाइव सो
अंडाल –: केंद्र सरकार द्वारा राज्य का मनरेगा की बकाया राशि और इंद्राआवास योजना की राशि रोककर रखने के प्रतिबाद में तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिल्ली में केंद्रीय सरकार के खिलाफ हो रही आंदोलन के समर्थन में रामप्रसादपुर ग्राम पंचाय की और सभा का आयोजन किया गया।इस अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरन मंडल ने कहा की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश से दिल्ली में तृणमूल कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर रहें हैं।
और हम उन्ही के समर्थन में अंडाल और सभी पंचायतों में यह प्रतिवाद सभा कर रहे हैं।दिल्ली में आंदोलन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के साथियों का मनोबल बढाने के लिए यह आंदोलन है,प्रधान धर्मेंद्र पंडित, अंचल अध्यक्ष गौरगो दास, एससी सेल का अंचल अध्यक्ष गौरव बाउरी,विजय यादव तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।