लगातार हो रहे बारिश के कारण सड़क पर जल जमा होने से लोग परेशान
पाण्डेश्वर विधानसभा क्षेत्र के परास्कॉल से जमाबाद जाने वाला मुख्य सड़क में लगातार बारिश होने के कारण पानी सड़क मे ही जमा हो गई। जिसके कारण सड़क पानी मे ढक गई। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी कृष्णा भुईया नें कहा की बारिश के कारण पानी एक ही जगह में इकट्ठा हो रहीं हैं जिसके कारण सड़क पानी में डूब गई।
जिसके कारण स्कूली बच्चों कों स्कुल जाने और आम लोगों अपने कार्य करने समस्या हो रहीं हैं। हमलोगों नें पहले इस सड़क के बारे में मैनेजमेंट से बात किये थे की मैनेजमेंट इस सड़क पर ध्यान दें
ताकि आने वाले वरसात के मौसम में यह दिन देखना ना लेकिन मैनेजमेंट नें इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज यह सड़क की यह अवस्था हैं।