शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक गिरफ्तार
1 min read
सालानपुर-: शराब तस्करों के खिलाफ रूपनारायणपुर पुलिस ने बुधवार बड़ी कारवाई करते हुए, छापेमारी कर एक घर से करीब 1000 देशी एंव विदेशी शराब की बोतल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया । आप को बता दे की रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम फाड़ी क्षेत्र के अल्लाडीह पंचायत अंतर्गत दोमदोह गाँव मे एक घर मे छापेमारी कर, घर से करीब शराब की 1000 बोतलों को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक को गुरुवार न्यायालय में पेस किया गया।
जहाँ न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के अनुसार दुर्गापूजा के मद्देनजर घर मे शराब को अवैध रूप से भारी पैमाने पर स्टॉक किया जा रहा था, साथ ही यहाँ से पड़ोसी राज्यों झारखंड एंव बिहार में खपत किया जा रहा था। वही पुलिस गिरफ्तार युवक से शराब तस्करों के बिषय में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस घर के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि घर का मालिक झारखंड के रहने वाला है।