महावीर कोलियरी में 1989 में हुए हादसे के ऊपर बनी मिशन रानीगंज फिल्म आज रिलीज
महावीर कोलियरी में 1989 में हुए एक हादसे के ऊपर बनी मिशन रानीगंज फिल्म आज पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी रिलीज हुई आसनसोल के मनोज सिनेमा हॉल में इस फिल्म का प्रीमियर शो हुआ जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा आपको बता दें कि 1989 में रानीगंज के महावीर कोलियरी में 65 लोग खदान के नीचे फंस गए थे इस सत्य घटना पर आधारित मिशन रानीगंज फिल्म बनाई गई है जिसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं उन्होंने 1989 में रानीगंज के महावीर कोलियरी में फंसे 65 लोगों को बचाने वाले ईसीएल कमी जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है इनके अलावा इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा और रवि किशन भी नजर आएंगे आज मनोज सिनेमा हॉल के मालिक की तरफ से महावीर कोलियरी में फंसे 65 श्रमिकों में दो श्रमिकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर उनका पूरा परिवार भी यहां पर उपस्थित था मनोज सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा कि आज मिशन रानीगंज फिल्म रिलीज हुई है यह बेहद खूबसूरत फिल्म है इस क्षेत्र की एक घटना पर आधारित यह फिल्म है जिसे बहुत शानदार तरीके से बनाया गया है इसमें अभिनय करने वाले सभी अभिनेताओं ने अपने चरित्र में जान डाल दी है उस दिन जो लोग फंसे थे उनमें से दो श्रमिकों को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि यह वह श्रमिक है जो उस दिन उन 65 श्रमिकों में शामिल थे जो महावीर कोलियरी में खदान के नीचे फंस गए थे जिनको जसवंत सिंह गिल ने बहादुरी के साथ बचाया था वहीं महावीर कोलियरी में खदान के नीचे फंसे एक श्रमिक जगदीश प्रहार ने बताया कि उस दिन को वह जिंदगी भर नहीं भूल सकते जब वह खदान में फंस गए थे और पानी ही पानी चारों तरफ था उनको लगा कि अब उनकी मृत्यु निश्चित है लेकिन उन्होंने जसवंत सिंह गिल की तारीफ की जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन लोगों को निकाला उन्होंने कहा कि कुल 71 श्रमिक फंसे थे जिनमें से 6 श्रमिकों की मौत हो गई बाकी 65 श्रमिकों को जसवंत सिंह गिल ने बाहर निकाला उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जिन श्रमिकों की उस हादसे में मौत हो गई थी उनकी याद में एक शहीद स्मारक बनाया जाए ताकि आज की पीढ़ी उस हादसे के बारे में जान सकें उन्होंने उस हादसे के लिए कहीं ना कहीं तत्कालीन ईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया । वहीं मिशन रानीगंज देखने रानीगंज से आए रतन कुमार रॉय ने कहा कि उनके शहर पर बनी इस फिल्म को देखने वह रानीगंज से आए हैं । फिल्म देखकर उनको बहुत अच्छा लग क्योंकि यह फिल्म उनके शहर की एक घटना पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर वह काफी भावुक हो गए