आसनसोल के व्यापारियों के लिए बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी-देव्यांश केडिया
आसनसोल । शिल्पांचल के विख्यात व्यवसायी तथा समाजसेवी विनोद केडिया के पोता तथा व्यवसायी देव्यांश केडिया ने सोमवार मीडिया के माध्यम से आसनसोल के व्यापारियों को एक खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी ऑनलाइन कंपनियां जो व्यावसाय करती है जिससे आसनसोल जैसे शहर के छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन व्यापारियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए वे बहुत जल्द एक ऐप लॉन्च करने वाले हैं जिसका नाम टीओस टाईम इस ऑन आवर साईड रखा गया है । उन्होंने बताया कि इस ऐप में आसनसोल के विभिन्न व्यापारी रजिस्टर्ड रहेंगे और उन दुकानदारों के पास किस तरह के सामान उपलब्ध हैं उसकी भी जानकारी उसे ऐप पर रहेगी। जब भी किसी ग्राहक को किसी चीज की जरूरत होगी। वह ऑनलाइन उसे ऐप पर जा सकता है और उसे समान का आर्डर वहां पर दे सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द ग्राहक को वह सामान उपलब्ध कराया जा सके। उनका कहना था कि इस ऐप के जरिए वह इलेक्ट्रिक के समान घरेलू उत्पाद खाने-पीने की चीज सहित रोजमर्रा के विभिन्न उत्पादों को बेहद कम कीमत पर और बहुत जल्द ग्राहकों तक पहुंच जाएंगे। जिस व्यापारी तथा ग्राहक दोनों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ व्यापारियों को भी अपनी सोच बदलनी होगी और यह ऐप इस सोच का एक नतीजा है। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर यह ऐप लॉन्च कर दिया जाएगा फिलहाल उनकी कंपनी का ऑफिस बस्तिन बाजार में है जहां पर कोई भी उनसे संपर्क कर सकता है।