Tuesday Ka Rashifal: आज यात्रा पर जाने का मिलेगा मौका, सरकारी काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें अपना राशिफल
1 min readमेष राशिफल (Mesh Rashifal, 10 October 2023) आप पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे. परिश्रम की अपेक्षा कम सफलता मिलने से निराशा रह सकती है. नौकरी और व्यापार के संबंध में थोड़ा चिंतित रहेंगे. काम की भाग-दौड़ में परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे. आज यात्रा को टालना हित में होगा. पाचन तंत्र संबंधी कोई तकलीफ हो सकती है. आपके व्यवहार से किसी को हानि न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 10 October 2023) आज आप सभी काम दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से पूरा करेंगे. उसमें सफलता भी मिलेगी. पिता की तरफ से आपको लाभ मिलेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संतान के अध्ययन या अन्य मामलों के पीछे धन खर्च या पूंजी निवेश होगी. कलाकारों तथा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का उत्तम समय है. सरकार से लाभ होंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 10 October 2023) नई योजनाएं शुरू करने के लिए आज अनुकूल दिन है. व्यवसाय करने वालों को सरकार की तरफ से लाभ मिलने और नौकरीपेशा को उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि मिलेगी. भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. लंबे प्रवास का आयोजन संभव होगा. विरोधियों से विजय प्राप्त करेंगे. दिन के दौरान आकस्मिक घटनाओं में व्यस्त रहेंगे.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 10 October 2023) आज आप शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. परिणामस्वरूप मन में नकारात्मक विचार पैदा होंगे. किसी के साथ गलतफहमी होने के कारण मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक वातावरण खराब हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होगी. अत्यधिक धन खर्च होगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 10 October 2023) भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ निर्णय के कारण आज आप कोई भी काम त्वरित निर्णय लेकर पूरा करेंगे. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पिता तथा अभिभावकों का सहयोग प्राप्त होगा. मन आनंदित रहेगा. फिर भी स्वभाव में उग्रता का असर आपकी वाणी पर न पड़े, इसका ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी मामूली शिकायत रहेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 10 October 2023) शारीरिक अस्वस्थता के साथ-साथ मानसिक चिंता में वृद्धि होगी. आंख संबंधी शिकायत पैदा होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. उग्रवाणी और अहं के टकराव से किसी के साथ झगड़े या विवाद की स्थिति बन सकती है. आकस्मिक धन खर्च होगा. नौकरी करने वालों को अपने अधीनस्थ लोगों से संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. कोर्ट-कचहरी का कामों को आज टाल देना हितकर है.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 10 October 2023) आज विविध क्षेत्र में लाभ मिलने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. मित्रों के साथ मुलाकात, रमणीय स्थानों पर प्रवास पर्यटन का आयोजन होगा. गृहस्थ जीवन में सुख- शांति का अनुभव होगा. मित्रों से मुलाकात होगी. आय में वृद्धि होगी. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने की संभावना बनी रहेगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 10 October 2023) आज आपके हरेक कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी- व्यवसाय में प्रगति होगी. अधिकारी और घर में बड़ों से लाभ मिलेगा. धन लाभ होगा. व्यापारियों को उधार दिया पैसा मिलेगा. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा. मित्रों, स्नेहीजनों से लाभ होगा.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 10 October 2023) शरीर में थकान और बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. मन चिंता से व्याकुल रहेगा. आज यात्रा स्थगित रखने की सलाह दी जाती है. संतान के विषय में चिंता रहेगी. भाग्य साथ न देता हुआ प्रतीत होगा. नौकरी- धंधे में उच्च अधिकारी या भागीदार के क्रोध का शिकार बनना पड़ेगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद टालें. साहसिक कामों से आज दूर रहें.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 10 October 2023) खान-पान पर ध्यान नहीं रखने से आज तबीयत खराब होने की आशंका है. मरीज़ की चिकित्सा, प्रवास या व्यापारिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. नकारात्मक विचार और क्रोध को दूर रखने से बहुत सी मुसीबतों से बच जाएंगे. भागीदारों के साथ मतभेद होगा. नौकरी-धंधे के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण होगा. नए संबंध स्थापित करते समय सावधानी रखें.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 10 October 2023) भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ प्रेम और रोमांस आपके आज के दिन को अच्छा बनाएंगे. नए लोगों के साथ परिचय और मित्रता होगी. आनंददायक प्रवास पर्यटन और सुरुचिपूर्ण भोजन, नए वस्त्र आपके आनंद को दोगुना करेंगे. सार्वजनिक मान- सम्मान में वृद्धि होगी. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. भागीदारी में लाभ होगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 10 October 2023) घर में सुख- शांति और आनंद का वातावरण बने रहने से आप अपने दैनिक कामों को आत्मविश्वास से कर सकेंगे. आपको स्वाभाविक उग्रता और वाणी की आक्रामकता पर संयम रखने की जरुरत है. नौकरी में सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेग