मजदूरों के हित के लिए असंगठित श्रमिक सुरक्षा कमेटी का गठन 16 को होगा ईसीएल हेडक्वार्टर घेराव – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल। बुधवार के दिन आसनसोल के डिसरगढ़ क्षेत्र में आसनसोल के पूर्व मेयर , पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने संवादाता सम्मेलन कर कहा कि लगातार कोयला मजदूरों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। इसको देखते हुए हम लोगों ने असंगठित श्रमिक सुरक्षा कमेटी का गठन किया है। ताकि कोयला श्रमिकों के हित के लिए हक की आवाज उठाने के लिए यह संगठन कार्य करेगा , एक दिन का असंगठित मजदूरों का वेतन सरकार की तरफ से 1400 से 1500 निर्धारित किया हुआ है, लेकिन यह राशि उनको नहीं मिलती इन राशि का गबन ईसीएल के कुछ अधिकारी, तृणमूल के नेता एवं ठेकेदार मजदूरों के गबन कर लेते हैं, यह राशि महीने की तकरीबन 10 करोड़ से भी ज्यादा है, इस तरह से आम श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है , हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, अगर कोई केजुअल वर्कर आवाज उठाता है तो उसको कम से बैठा दिया जाता है, या उसे पर केस दर्ज किया जाता है , कुछ दिन पहले जब संगठन के कुछ लोगों ने यहां आंदोलन किया तो उन पर भी पुलिस का केस दर्ज कर दिया गया, इसको लेकर हम लोग आने वाली 16 तारीख को ईसीएल हेड क्वार्टर में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं , इस संगठन की देखभाल बप्पा आचार्य चंद्रशेखर मुखर्जी और अर्जित राय सहित अन्य स्थानीय नेता रहेंगे इस क्षेत्र में तकरीबन 600 संगठित श्रमिक है जिनके ऊपर ईसीएल कोल इंडिया द्वारा लगातार अत्याचार किया जाता है, श्रमिकों को अत्याचार नहीं होने दीया जायगा, यह श्रमिक संगठन और लगातार कोल इंडिया के कैजुअल श्रमिकों के हक के लिए लड़ाई रहता रहेगा, तृनमुल के नेता दिखावे के लिए आंदोलन करते हैं, लेकिन जब मजदूरों के ऊपर अत्याचार हो रहा था तब कहां थे महिलाओं आदिवासी महिलाओं के ऊपर अत्याचार आदिवासी पुरुषों के ऊपर जुलमबाजी हो रही थी तब उनकी आवाज नहीं।पत्रकार सम्मेलन में बप्पा आचार्या, अर्जित राय, इंद्राणी आचार्या सहित अन्य मौजूद थे।