मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को न्यूनतम मजदूरी प्रदान करने की मांग करते हुए जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया।
आसनसोल। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को न्यूनतम मजदूरी प्रदान करने की मांग करते हुए जिला शासक दफ्तर को ज्ञापन सौंपा गया। आल वेस्ट बंगाल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की तरफ से आज मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को न्यूनतम मजदूरी प्रदान करने की मांग करते हुए जिला शासक दफ्तर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन से जुड़े तमाम सदस्य उपस्थित थे। जुलूस की शक्ल में यह सभी जिला शासक दफ्तर गए तथा न्यूनतम मजदूरी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती जो की बेहद शर्मनाक है।