रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । एस.बी.गोराई रोड स्थित हिलव्यू पार्क में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से हिलव्यू क्लब (साउथ) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, रोटरी क्लब की अध्यक्ष सुजाता मुखर्जी, सचिव चंदन मुखर्जी, कोषाध्यक्ष मिहिर कर्मकार हिल व्यु क्लब के अध्यक्ष डॉ.बिकाश मुखर्जी, सचिव सैकत चटर्जी, रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष सुरोजीत मुखर्जी, तापस घोष, यूनाइटेड होप फाउंडेशन की प्रियंका बनर्जी, 51 नंबर वार्ड पार्षद अनंत मजूमदार ने संयुक्त रूप से रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर किया। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा कि त्योहार के समय किसी को भी रक्त की कमी से परेशानी न हो इसके लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पीछले 41 वर्षों से पूरे क्षेत्र में बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमेटी ब्लड डोनर्स रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहा है। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में जिन्होंने सहयोग किया है। प्रवीर धर ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि सबको इस महान कार्य को करना चाहिए । वहीं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की अध्यक्षा सुजाता मुखर्जी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में हिलव्यू क्लब साउथ का सहयोग है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर भी इस शिविर के आयोजन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जितने यूनिट भी रक्त संग्रह किया जाएगा। वह सब आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है इसे देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। सुजाता मुखर्जी ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता और रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो पूरे साल सामाजिक कार्य करता रहता है। इसी क्रम में इस रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। संगठन के अन्य कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सुजाता मुखर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से एक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की शुरुआत की गई है। जिसमें चंद्रशेखर कुंडू का संपूर्ण सहयोग है। इस तरह के और भी सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जिससे समाज के उस वंचित वर्ग तक पहुंचा जा सके जो अभी तक विभिन्न सुविधाओं से महरूम है । वहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि रक्तदान से कोई बड़ा दान नहीं होता जब किसी को रक्त की जरूरत होती है तो एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त दे सकता है। इस कृत्रिम तरीके से बनाया नहीं जा सकता। इस शिविर के आयोजन के लिए उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर तथा हिलव्यू क्लब साउथ की सराहना की और कहा कि सुजाता मुखर्जी और उनकी टीम बेहतरीन काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रवीर धर की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से बीते 41 वर्षों से वह शिल्पांचल में रक्तदान को एक आंदोलन की शक्ल दे चुके हैं वह काबिले तारीफ है।