सनातनी सेना की ओर से बहुला बाउरी पाडा शीतलपुर कौडा पाडा में 15 सौ जरूरतमंद महिलाओं के बीच बांटी गई साड़ी
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा ग्राम पंचायत के शीतलपुर कौडा पाडा में सनातनी सेना की ओर से 15 सौ जरूरतमंद महिलाओं को साडी उपहार स्वरूप दी गई, वहीं बहुला बाउरी पाडा में भी पांच सो साडियां दी गई, बाउरी पाडा में पिनाकी मिश्रा, सुनिर्मल मांझी, तुषार पाल, काकोलि पाल, आदित्य दास के नेतृत्व साडी बांटी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष संतोष मुखर्जी, उपाध्यक्ष प्रार्थो पाल, महासचिव संजय यादव, सचिव गीरधारी गांगुली, मंडल 2 पांडवेश्वर के अध्यक्ष रविंद्र यादव तथा समाजसेवी उमेश मिश्रा, रामाशीष प्रसाद, प्रकाश राम, बागेश्वर राम तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार केवल महिलाओं को पांच सो हजार रूपया देकर अपना दायित्व समाप्त नही कर सकता है,। युवाओं को रोजगार की व्यवस्था भी करना होगा। लुट भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा।