खड़ी यात्री बस को मिनि बस आनियंत्रित होकर टक्कर मारी, दर्जनों यात्री घायल
अंडाल। अंडाल थाना के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी यात्री बस को मिनि बस आनियंत्रित होकर टक्कर मारी दर्जनों यात्री गायल। बुधवार की शाम 7 बजे के लगभग अंडाल थाना के पास काजोरा मोड बस स्टैंड में खड़ी बस को पीछे से आ रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कई लोग घायल हो गये। घायलों को अंडाल डायमांड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। दुर्गापुर जाने वाली बस बस स्टैंड मे खडी थी तभी पीछे आ रहीं रानीगंज सें कुमारडीही जाने वाली मिनी बस अनियंत्रित हो कर खडी सुपर बस को टक्कर मार दी। कितनी संख्या में यात्री गायल हूऐ हैं इसकी सही जानकारी नही चल पाया है।