खड़ी यात्री बस को मिनि बस आनियंत्रित होकर टक्कर मारी, दर्जनों यात्री घायल
1 min read
अंडाल। अंडाल थाना के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी यात्री बस को मिनि बस आनियंत्रित होकर टक्कर मारी दर्जनों यात्री गायल। बुधवार की शाम 7 बजे के लगभग अंडाल थाना के पास काजोरा मोड बस स्टैंड में खड़ी बस को पीछे से आ रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी।