एक ही परिवार के 3 फंदे से लटके मिले, सुसाइड नोट भी बरामद
कुल्टी। कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी के बेगुनिया नाला पाड़ा इलाक में सनसनीखेज घटना सामने आई। एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों का अलग -अलग दो कमरों मे फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। हैरानी की बात यह है की तीनो शव के पास पुलिस ने तीन सुसाइट नोट भी बरामद किये हैं। पुलिस द्वारा बरामद सुसाइट नोट में क्या लिखा है क्या नहीं। इस बात का पुलिस ने फिलहाल मीडिया के सामने खुलासा नहीं किया। पुलिस की जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद कुछ बताया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की यह परिवार बहुत ही सांत स्वभाव का था और काफी मिलनसार भी। वह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं की इलाके का यह शिक्षित परिवार इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकते हैं। तीन सुसाइट नोट के बरामद होने के पीछे क्या राज है। कहीं सच में आत्महत्या है या फिर हत्या या कुछ और मृतकों में घर के मुखिया 74 वर्षीय सुदीप्त राय पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। साथ में उनके ऊपर दो बैकों से लोन भी लिया हुआ है, जिस कारण उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति काफी ख़राब चल रही थी। सुदीप्त राय का पुत्र अग्नि शंकर राय स्थानीय छात्र और छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाकर घर का जैसे -तैसे खर्च चला रहा था। इस परिवार की इतनी स्थिति ख़राब होने के बाद भी उन्होंने कभी भी अपना दुख इलाके के लोगों के सामने जाहिर नहीं होने दिया और हर समय हर वक्त लोगों के सामने हँसते नजर आए लोगों का हाल -चाल पूछते नजर आए।