विश्व बांग्ला शारद सम्मान का किया गया आयोजन
आसनसोल । हर साल की तरह इस साल भी विश्व बांग्ला शारद सम्मान का आयोजन किया गया।
आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कांफ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। जहां आसनसोल के कुल 12 पूजा कमेटियों को यह पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बुर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन तापस बनर्जी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शासक ने कहा कि राज्य सरकार के आई एन सी ए विभाग की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी विश्व बांग्ला शारद सम्मान प्रदान किया गया। कुल चार विभागों में यह पुरस्कार दिए गए। सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ मंडप तथा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता को लेकर आयोजित पूजा को पुरस्कृत किया गया। हर विभाग में कुल तीन पुरस्कार दिए गए इस तरह से कुल 12 पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया।