आसनसोल ग्राम में खेला गया पारंपरिक सिंदूर खेला
आसनसोल । पूरे प्रदेश के साथ साथ आसनसोल ग्राम में दुर्गा पूजा की दशमी को सिंदूर खेला का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महिलाएं के साथ पुरुष भी सिंदूर खेला में शामिल होते हैं। हजारों की तादाद में महिलाओं ने मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर एक दूसरे को सिंदूर से रंग दिया। इस संबंध में आसनसोल ग्राम के सचिन राय ने कहा आसनसोल ग्राम में पीछले 289 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। अभी भी वह प्रथा बरकरार है। उन्होंने कहा कि यहां पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। दुख तो हो रहा है कि आज मां दुर्गा पूजा चली जाएंगी । लेकिन इस बात की खुशी भी है कि मां के आशीर्वाद से आने वाला एक साल खुशी खुशी कटेगा । हर इंसान की जिंदगी के सभी कष्ट मां हर लेंगी । उन्होंने कहा कि सिंदूर खेल हुआ जिसमे जाती धर्म के भेदभाव को भुलाकर हजारों की तादाद में महिलाएं शामिल हुईं। सचिन राय ने सभी को विजया दशमी की बधाई दी और मां दुर्गा से प्रार्थना किया कि सभी की जिंदगी में सुख शांति आए और मां सबकी मनोकामना पूरी करें।