आसनसोल में निकाले गए अखाड़ा
आसनसोल। विजया दशमी के शुभ अवसर पर मंगलवार आसनसोल में अखाड़े निकाले गए। मंगलवार शाम को आसनसोल दक्षिण तथा उत्तर थाना के विभिन्न अखाड़ा कमिटी की ओर से अखाड़े निकाले गए। इस मौके पर राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी अखाड़े पुलिस प्रशासन द्वारा तय किए नियमों का पालन करते हुए ही निकाले गए थे।