छठ पूजा को लेकर की गई बैठक, प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े भव्य रूप में होगी कल्ला प्रभु छठ घाट पर छठ पूजा
आसनसोल । छठ पूजा आते पूरे जिला में सभी के मन में कल्ला प्रभु छठ घाट की याद आ जाती है। कल्ला प्रभु छठ घाट पर बीते 45 वर्षो से बड़े धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन होते आ रहा है। प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। सनद रहे कल्ला प्रभु छठ घाट पर इस वर्ष ली क्लब की ओर से 46 वां छूठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर ली क्लब की ओर से एक बैठक की गई। इस संबंध में ली क्लब के वरिष्ठ सदस्य विजय प्रकाश ने बताया कि क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा का आयोजन की जाएगी। कल्ला प्रभु छठ घाट पर जिस प्रकार से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। उसमें कोई कमी होने नहीं दी जाएगी। ली क्लब की पहचान को बरकरार रखा जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से छठ व्रतियों की संख्या बढ़ रही है। उसे देखते हुए घाट का विस्तारीकरण पर जोर दिया जायेगा। व्रतियों के वस्त्र बदलने की रूम की संख्या को बढ़ाया जाएगा। लाइट की साज सज्जा में कोई कमी नहीं की जाएगी। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। छठ पूजा के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। ताकि कल्ला प्रभु छठ घाट का सुनाम खराब न हो। बैठक में ली क्लब के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।