सीतारामपुर लोको टैंक पम्पू तालाब छठ घाट की साफ़ सफ़ाई के डीआरएम को दिया गया ज्ञापन
आसनसोल। कुल्टी विधानसभा के भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को महापर्व छठ पूजा के आगमन हेतु सीतारामपुर लोको टैंक पम्पू तालाब पर छठ घाट की साफ़ सफ़ाई के विषय पर लिखित ज्ञापन दिया। उक्त लिखित ज्ञापन आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता सह कुल्टी विधायक के प्रतिनिधि विनोद सिंह सोलंकी के पत्र माध्यम से दिया गया। इसमें उपस्थित थे भाजपा प्रदेश नेता विवेकानंद भट्टाचार्य, कुल्टी विधानसभा के युवा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास,मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह थे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल रेल मंडल अपना बहुमूल्य योगदान रखे यही आशा रखकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को ज्ञापन दिया।