बिजली कार्यालय के सामने माकपा की ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल। आसनसोल गिरजा मोड़ के पास बिजली कार्यालय के सामने माकपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 2000 साल में नया बिजली कानून लाने की कोशिश की गई थी। लेकिन जनता के विरोध के चलते तब वह सफल नहीं हो पाया था। फिर 2003 में तृणमूल कांग्रेस की मदद से नया बिजली कानून लाया गया। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर टाटा तथा अदानी समूह को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई और एक बड़े तबके को वंचित किया गया। इसी के खिलाफ माकपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो नई उधर नीति अपना रही है। उसे वजह से राष्ट्रीय संसाधनों पर गाज गिरेगी और आज वही हो रहा है। आज रेलवे, कोल, इंडिया बीमा सबको निजी हाथों में बेचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि माकपा इसका तीव्र विरोध करता है।