अस्थायी व ठेका सफाई कर्मियों को बर्खास्त किये जाने के विरोध में कुल्टी सेल के गेट के सामने दिया गया धरना
कुल्टी । कुल्टी सेल वर्क्स के अस्थायी व ठेका सफाई कर्मियों को बर्खास्त किये जाने के विरोध में अस्थायी कर्मियों ने गुरुवार को कुल्टी सेल के गेट पर पहुंचकर धरना दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार टेंडर का नवीनीकरण नहीं होने के कारण एक नवंबर से 15 संविदा कर्मियों और सफाईकर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया है। इसकी सूचना कूल्टी सेल प्रबंधन को भी दे दी गयी है। सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया है। हर बार ठेकेदार 5000 रुपए के ठेके पर नए लोगों को काम पर लाता है और मनमर्जी से छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर नये सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जायेगी। हालांकि, ये सफाईकर्मी पिछले 12 वर्षों से अर्चना गोस्वामी नामक टेंडर के तहत कुल्टी टाउनशिप क्षेत्र में काम कर रहे हैं और आज तक उनके नाम से कहीं कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने अपना काम काफी पारदर्शिता के साथ किया है। सफाईकर्मियों ने कहा कि अगर उन्हें बहाल नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।