भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का स्थापना दिवस मनाया गया
आसनसोल । मंगलवार को जिला प्रशिक्षण पार्क, ईआरबीएस एंड जी/आसनसोल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बी एस एंड जी) द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। समाज की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका रक्तदान करना है। रेलवे और राज्य दोनों अस्पतालों में अब भी खून की कमी है। आसनसोल जिले के भारत स्काउट्स और गाइड्स ने 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशिक्षण पार्क, अस्पताल कॉलोनी, आसनसोल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल एवं जिला अध्यक्ष चेतना नंद सिंह ने चंपक विश्वास, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/आसनसोल, अंजलि सिंह, अध्यक्ष, पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल (ईरबो), माला भारद्वाज, उपाध्यक्ष, ईरबो/आसनसोल, नम्रता कुमारी, जिला आयुक्त (गाइड)/ईरबो/आसनसोल एवं रजनी सिन्हा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी/मंडल रेलवे अस्पताल, आसनसोल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगण एवं जिला अधिकारी (बीएस एंड जी) भी उपस्थित थे। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने इस नेक काम का हिस्सा बनने के लिए स्वयं रक्तदान किया और अन्य कर्मचारियों को भी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।