अवैध कोयला चोरी के कौन है तीन सरगना, खुलासा किया जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । अवैध कोयला चोरी पर अब जितेंद्र तिवारी ने किया खुलासा। लोकसभा चुनाव के पहले अवैध कोयला कारोबार को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो चला है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अवैध कोयला कारोबार के तीन सरगना का नाम का खुलासा किया है। जनता की धारणा आसनसोल में अवैध कोयला रैकेट के तीन सरगना कोल सिंडिकेट प्रमुख कांता शर्मा, सीएमडी ईसीएल श्री पांडा, आउटसोर्सिंग कोयला कंपनियों के मालिक बापी डे। गौरतलब है कि भाजपा ने कल ही दावा किया था कि पांडवेश्वर, हरिपुर, बहुला , जामुरिया आसपास के कुछ लोगों को लेकर एक नया सिंडिकेट बना है। वहीं तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार मामले की जांच पहले से ईडी और सीबीआई कर रही है। कोयला मंत्रालय केंद्र का है। सीआईएसएफ केंद्र की है। अब वह लोग जब कोयला चोरी नहीं रोक पा रहे हैं तो क्या केंद्र सरकार अमेरिका से सीआईएसएफ को बुलाऐगी।