सेल आईएसपी में भारी विस्फोट, लाखों का नुकसान
बर्नपुर । बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के बीओएफ में भारी विस्फोट की सूचना आ रही है। बताया जाता है कि गुरुवार रात बीओएफ के कन्वर्ट दो में दो बार विस्फोट हुआ है। इसका मूल कारण माना जा रहा है कि हूड में लीकेज तथा अधिक पानी जमा होने के कारण विस्फोट हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें कोई कर्मी घायल नहीं हुआ है। हालांकि सेल आईएसपी को आर्थिक तौर पर लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं अगले 10 -15 दिनों तक कन्वर्टर 2 बंद रह सकता है। इसके मरम्मत के बाद ही इसे चालू किया जा सकेगा। इस घटना से श्रमिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहला धमाका रात करीब 12 बजे हुआ। इस धमाके के कारण वहां के शेड के परखच्चे उड़ गये। इसके बाद जब उसमें से हॉट मेटल को निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोबारा करीब 2 बजे विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण विभाग का कंट्रोल रूम क्षतिग्रस्त हो गया। कर्मियों का आरोप है कि हूड के लीकेज को लेकर प्रबंधन को बार-बार आगाह करने के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। यह समस्या इसके शुरूआत से ही है। जिसके कारण इस तरह के दुर्घटना होते है। अब कन्वर्टर 2 की मरम्मत में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है।