दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर जरूरतमंद महिलाओं के बीच बांटी गई साड़ी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के तत्वावधान में शुक्रवार एनएस रोड स्थित सिंघानिया भवन में दीपावली तथा छठ पूजा के मद्देनजर जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर 300 महिलाओं को साड़ियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि सभी को सब के त्योहार के सम्मिलित होना चाहिए। क्योंकि धर्म सबका अपना ही सकता है। लेकिन त्योहार सबका होता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तथा ममता बनर्जी के निर्देश को शिरोधार्य करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में दुर्गापूजा का आयोजन हुआ जिसमे सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अब काली पूजा तथा दिवाली और छठ पूजा का भी आयोजन होगा। इसे देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि सभी त्योहारों की इन खुशियों में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि वह इस वार्ड के लोगों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पिछले नगर निगम चुनाव में उनको यह मौका दिया कि वह इस वार्ड के लोगों की सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि वह जी जान से इस वार्ड के लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी भी वह इस वार्ड के लोगों का विश्वास को टुटने नहीं देंगे। मौके पर वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, शाहिद परवेज, दिनेश सिंह, मो. पुतुल सहित अन्य मौजूद थे।